WCD Vacancy 2025 | महिला एवं बाल विकास विभाग सक्ती में 13 पदों पर निकली भर्ती

By Pankaj Mandle

Updated On:

Women and Child Development Department Recruitment 2025

WCD Vacancy 2025: एक बार फिर से भारत शासन द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला शक्ति छत्तीसगढ़ में 13 पदों पर भर्ती निकली गई है, जो की WCD Vacancy 2025 में आवेदन की प्रक्रिया जारी हो गयी है। जिसमे इच्छुक विद्यार्थी उम्मीदवार Anganwadi Bharti 2025 में आवेदन कर सकते हैंजिला शक्ति को संचालन में महिला एवं बाल विकास विभाग के उक्त पदों हेतु आवेदन पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट/ कोरियर के माध्यम से दिनांक 15/02/2025 शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आवेदन आमान्य होगा। पात्र उम्मीदवार WCD विभाग में WCD Offline Form 2025 ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। पूरी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट में देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शीर्षक जानकारी 
विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग सक्ती
पद का नामविभिन्न पद
पदों की कुल संख्या13 पद
आवेदन प्रक्रियाOffline
आवेदन की प्रारंभिक तिथि11/01/2025
आवेदन की अंतिम तिथि15/02/2025
विभागीय वेबसाईटhttps://sakti.cg.gov.in/
जॉब भर्ती स्थानSakti (CG)
पद का नामपदों की संख्या
केंद्र प्रशासक (01)13 पद
साईको सोशल काउंसलर (01)
कंसवर्कर (02)
पैरा लीगल कार्मिक / वकील (01)
पैरा मेडिकल कार्मिक (01)
कार्यालय सहायक (01)
बहु उद्देशीय कर्मचारी/रसोईया (03)
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड (03)
न्यूनतम योग्यता
आवेदकों का शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।
न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत अंकीय प्रणाली के आधार पर मैरिट तैयार करते हुए वाक-इन-इंटरव्यू/ कौशल परीक्षा के आधार पर चयन की प्रक्रिया की जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिए हुए जानकारी को अच्छे से पढ़ ले और दिए हुए अधिसूचना विज्ञापन Details पीडीएफ को ध्यान से पढ़े। यदि आप इस आवेदन पर इच्छुक है और खुद को विज्ञापन के लिए योग्य पात्र हैं, तो नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। उपयुक्त विकल्प को खोजे और फॉर्म भरें।

यह आवेदन की प्रक्रिया जो इस सुविधा भर्ती में इच्छुक विद्यार्थी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिला शक्ति को संचालन में महिला एवं बाल विकास विभाग के उक्त पदों हेतु आवेदन पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट/ कोरियर के माध्यम से दिनांक 15/02/2025 शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अगर इस अंतराल से आप बाहर जाते हैं, तो आप आवेदन नहीं कर सकते है।

विज्ञापन DetailsDownload
विभागीय वेबसाईटhttps://sakti.cg.gov.in/